Pinky singh

Add To collaction

अच्छा ये बताओं

अच्छा ये बताओं
क्या आज भी तुम्हें
हमारी याद आती हैं क्या
जब भी मेरी गली से 
होकर गुजरते हो
आज भी तुम्हारे कदम
रुक जाते हैं क्या
बात बात पे रूठा 
करते थे मुझसे
और मैं मनाया करती थी
अच्छा ये बताओं 
क्या वो भी तुम्हें
वैसे ही मनाया करती हैं क्या

   3
1 Comments

Natash

09-Jul-2021 11:56 AM

👏👏👏

Reply