अच्छा ये बताओं
अच्छा ये बताओं
क्या आज भी तुम्हें
हमारी याद आती हैं क्या
जब भी मेरी गली से
होकर गुजरते हो
आज भी तुम्हारे कदम
रुक जाते हैं क्या
बात बात पे रूठा
करते थे मुझसे
और मैं मनाया करती थी
अच्छा ये बताओं
क्या वो भी तुम्हें
वैसे ही मनाया करती हैं क्या
Natash
09-Jul-2021 11:56 AM
👏👏👏
Reply